Indus Waters Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक कदम उठाए हैं. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान बिना गोली चलाए ही घुटनों पर आ गया है. गौरतलब हो कि भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. इसका असर सैटेलाइट फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है. सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि सिंधु जल संधि पर रोक के बाद सियालकोट के पास चिनाब नदी का प्रवाह कम हो गया. फुटेज में साफ जाहिर है कि सियालकोट के पास चिनाब नदी अब सूख रही है. इससे पाकिस्तान में चिंता बढ़ी है.
चिनाब नदी सूखने से बढ़ सकती है जंग की संभावना
अगर सियालकोट क्षेत्र में चिनाब नदी पूरी तरह सूख जाती है, तो इससे वहां की खेती और स्थानीय जनसंख्या पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. जिससे दोनों देशों के बीच पहले से ही नाजुक संबंधों पर और अधिक दबाव पड़ने की उम्मीद है. कई पाकिस्तानी नेता पहले ही कह चुके हैं कि भारत की ओर से पानी का रोकना युद्ध की शुरुआत समझी जाएगी.
पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. इस बयान के बाद से पाकिस्तान खौफ में आया है. पाकिस्तान के अधिकारी रात-दिन ये अंदाजा लगाने में लगे हैं कि भारत की जवाबी कार्रवाई कितनी खतरनाक होगी. ऐेसे में दोनों देशों के बीच युद्ध होने की आंशका बढ़ गई है.
भारतीय सेना को मिला फ्री हैंड
सिर्फ रणनीतिक ही नहीं भारत सरकार के कदमों से लग रहा है कि वह सैन्य एक्शन के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों और मंत्रियों के साथ कई दौर की बैठके की हैं, जिनके बाद भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया है.
फ्री हैंड देने का तात्पर्य है कि इंडियन आर्मी कोई सैन्य कार्रवाई भारत सरकार के अनुमति के बिना तुरंत कर सकती है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रमों को बढ़ती चिंता के साथ देख रहा है. तनाव को कम करने लिए ईरान और अमेरिका जैसे देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर अमेरिका की किरकिरी! टेरर फंडिंग के दावे पर दिया टालमटोल जवाब