रूस के नौसेना दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचा INS Tabar, राष्ट्रपति पुतिन ने ऐसे किया स्वागत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

INS Tabar in Russian Navy Day: रविवार को रूस के नौसेना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना की आईएनएस ताबर पहुंची. इस खास मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आईएनएस ताबर पर सवार भारतीय नौसेना कर्मियों का स्वागत किया. इसी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जवानों को बधाई भी दी.

भारतीय नौसेना को पुतिन ने दी बधाई

रविवार को रूसी नौसेना दिवस मनाया गया. इस दौरान भारत का आईएनएस ताबर सेंट पीटर्सबर्ग पहुंची है. इस खास मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में नेवा नदी पर नौसेना परेड की समीक्षा की और नौसेना के नाविकों को बधाई भी दी. पुतिन का ये खास अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

परेड में चीन का विध्वंसक भी शामिल हुआ

रूसी नौसेना साल 2017 से नौसेना दिवस के मौके पर परेड का आयोजन करती है. इस साल हुए इस आयोजन में 20 रूसी सतह जहाजों, गनबोटों, चार नौकायन जहाजों और एक पनडुब्बी शामिल हुए. वहीं, इसके अलावा भारत के आईएनएस तबर, अल्जीरिया के प्रशिक्षण जहाज सौम्मम और चीन के विध्वंसक जियाओज़ुओ ने भी समारोह में भाग लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 2,500 नौसैनिकों ने सेंपीटर्सबर्ग में मार्च भी किया था.

जानिए आईएनएस ताबर की खूबियां

उल्लेखनीय है कि भारत का आईएनएस ताबर रूस में भारत के लिए बनाया गया स्टील्थ फ्रिगेट है. आईएनएस ताबर सबसे शुरुआती स्टील्थ युद्धपोतों में एक है जो भारतीय सेना में शामिल है. वर्ष 2004 में इसको रूस के कलिनिनग्राद में कमीशन किया गया था. आईएनएस ताबर आधुनिक हथियारों से लैस है और ये जहाज पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में कमीशन है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Tribal Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भड़की भयानक हिंसा, 36 लोगों की मौत; कई घायल

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version