INS Teg Save 8 People Alive: भारतीय नौसेना के आइएनएस-तेग ने एक बार फिर से अपना झंडा समुद्र में गाड़ दिया है. आईएएनएस तेग ओमान तट के नजदीक डूबे 13 भारतीयों समेत 16 लोगों को बचाने में कामयाब रहा है. नौसेना द्वारा तेजी से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में आइएनएस तेग ने 13 भारतीयों में से 8 को जिंदा बचा लिया है. जानकारी हो कि एक दिन पहले ही ओमान तट पर डूबे कोमोरोस के ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान में भारत के युद्धपोत आइएनएस तेग को भेजा गया था. आइएनएस तेग ने 8 भारतीयों और 1 श्रीलंकाई नागरिको को जिंदा बचाया है.
भारतीय नौसेना ने दी जानकारी
दरअसल, भारतीय नौसेना द्वारा बुधवार को जानकारी साझा की गई. इस जानकारी में पहले ही कहा गया कि जहाज 15 जुलाई को ओमान में रास मदराख से दक्षिण पूर्व में करीब 25 समुद्री मील दूर समुद्र में डूब गया था. ओमान के अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव तथा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र द्वारा कहा गया कि मालवाहक पोत एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार चालक दल के सदस्यों की संख्या 16 थी जिनमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई थे. वहीं, एक एक्स पोस्ट में बताया गया कि एक सदस्य मृत भी पाया गया है. हालांकि, मृतक की नागरिकता के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता है. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने आगे कहा कि प्रेस्टीज फाल्कन पर सवार चालक दल के 10 सदस्यों का पता चल गया है जिनमें नौ जीवित मिले हैं और एक सदस्य मृत मिला
अभी 6 सदस्यों की खोज जारी
इस हादसे को लेकर भारतीय नौसेना का कहना है कि उसके युद्धपोत आईएनएस तेग ने बचाव और तलाशी अभियान में सहायता करते हुए आठ भारतीयों और एक श्रीलंकाई नागरिक को बचाया. वहीं, एक शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी 6 लोग लापता हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओमान स्थित भारतीय दूतावास खाड़ी देश के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. इससे पहले जानकारी आई थी कि जहाज एमटी फाल्कन प्रेस्टीज ने 14 जुलाई को रात लगभग 10 बजे ओमान के तट पर आपात संदेश भेजा था.
यह भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली की रविवार को अग्निपरीक्षा, हासिल करना होगा विश्वासमत