Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ अंतरिम सरकार का बड़ा एक्शन, कैंसिल किया पासपोर्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh, Sheikh Hasina Passport : बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना को बड़ा झटका दिया है. अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के पासपोर्ट रद्द कर दिया है. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए गए है. मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ लगातार सख्‍त कार्रवाई कर रही है.

सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द

बांग्‍लादेश के गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस फैसले का ऐलान किया. गृह मंत्रालय ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे.  मौजूदा सरकार के इस फैसले से शेख हसीना का भी राजनयिक पासपोर्ट रद्द हो गया. गृह मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि यह फैसला परामर्श करने के बाद लिया गया है.

पासपोर्ट रद्द करने के पीछे का वजह

सूत्रों के मुताबिक, अंतरिम सरकार ने पासपोर्ट रद्द करने के पीछे के कुछ कारण भी बताए हैं. इनमें मुख्य कारण शेख हसीना के खिलाफ अब तक 44 से अधिक आपराधिक केस दर्ज होना बताया गया है. शेख हसीना के खिलाफ कुछ और मामले अभी दर्ज हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उन पर रोक लगाने के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसिल कर दिए जाएं. इसी वजह से उनके कार्यकाल में जारी किए गए बाकी सांसदों को भी पासपोर्ट कैंसिल कर दिए गए हैं. हालांकि राजनयिक पासपोर्ट रद्द होने के बाद अभी तक शेख हसीना का कोई बयान नहीं आया है.

मालूम हो कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को पीएम पद त्‍यागकर देश छोड़ना पड़ा था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में तोड़फोड़ भी की थी. देश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत में शरण ली थी. वह अभी भी दिल्ली में ठहरी हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत जो भी करता है वह इतिहास बन जाता है, पीएम मोदी ने पोलैंड में भारतीयों को किया संबोधित

 

Latest News

22 November Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों के लक्ष्य होंगे पूरे, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This