International Crime: कैलिफोर्निया में घर में घुसकर 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA Crime News: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार रात एक घर में घुसकर हमलावर ने 3 लोगों को गोली मार दी. इस हमले में सभी तीनों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हमलावर से पूछताछ शुरू कर दी है. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कुछ सैंपल भी कलेक्ट किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अलामोडा पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी दी है.

पुलिस ने जारी किया बयान

आपको बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया कि एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसके पड़ोसी को अलामेडा शहर के किट्टी हॉक रोड के 400 ब्लॉक में गोली मार दी गई है. इसकी जानकारी के होते ही तत्काल मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और पीड़ितों को फोन लगाया. घर पर नाबालिग समेत परिवार के अन्य सदस्य भी गोली लगने से घायल मिले. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया.

हत्या के पीछे की वजह नहीं पता

कैलिफोर्निया में घर में घुसकर की गई इस हत्या के बाद हर कोई दहशत में है. फिलहाल पुलिस ने गोलीबारी का कारण नहीं बताया है. पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि तीन पीड़ितों की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्यों का स्थानीय अस्पताल में उपचार हो रहा है. पुलिस ने यह भी कहा कि आम लोगों को खतरे से संबंधित कोई सूचना नहीं है. इस घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इधर से पैसे डालो उधर से बुलेट्स निकालो, अमेरिका में अंडो के जैसे क्यों बिक रही गोलियां?

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version