Pakistan News in Hindi: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां बेहोशी की हालत में पड़े एक बुजुर्ग भिखारी के पास से पांच लाख से अधिक रुपये मिले हैं. कथित भिखारी के पास से पासपोर्ट भी बरामद हुआ है, जिससे पता चलता है कि वह वह कई बार सऊदी अरब की यात्रा कर चुका था.
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब के सरगोधा जिले के खुशाब रोड पर बेहोशी की हालत में एक बुजुर्ग कथित भिखारी मिला. सूचना पाकर बचाव दल बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता के लिए पहुंचा. बचाव दल को बुजुर्ग व्यक्ति के पास 534,000 रुपए की रकम मिली थी. इसके अलावा, उसके पास पासपोर्ट भी था. बचाव टीम ने बुजुर्ग को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था. इस बुजुर्ग भिखारी के पास से मिले पासपोर्ट के मुताबिक, यह कई बार सऊदी की यात्रा कर चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भिखारी सऊदी में भी भीख मांगने जाता है.
जानिए क्या बोले अधिकारी
आपातकालीन अधिकारी मजहर शाह ने बताया, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्यक्ति को उसकी नकदी और अन्य सामान वापस दे दिया गया. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह उसी इलाके में भीख मांगता था. जहां पाकिस्तान इन दिनों एक-एक रुपये के लिए मोहताज है, वहीं, बुजुर्ग भिखारी के पास से मिली इतनी रकम ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
विदेशों में भीख मांगने जाते हैं पाकिस्तानी
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में यह बात सामने आई थी कि पाकिस्तानी नागरिक सऊदी अरब में भीख मांगने के लिए उमराह वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट समिति को बताया कि मानव तस्करी के माध्यम से बड़ी संख्या में भिखारी विदेश जाते हैं. प्रवासी पाकिस्तानी मंत्रालय के सचिव ने सीनेट पैनल को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार किए गए 90% भिखारी पाकिस्तानी थे.
यही नहीं ऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के अंदर पकड़े गए ज़्यादातर जेबकतरे पाकिस्तानी मूल के थे और उन्होंने भीख मांगने के लिए उमराह वीज़ा का फ़ायदा उठाया.’