International News: इस्राइल और हमास युद्ध विराम को लेकर अच्छी खबर आ रही है. मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है. बाइडन ने बताया 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुआ इस्राइल-हमास युद्ध नए मोड़ की तरफ जाता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लेबनान संग अस्थायी युद्ध विराम पर सहमति जताने के बाद पूरी दुनिया में बातचीत तेज हो गई है.
जानिए कब हुआ युद्धविराम
इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को लेबनान में इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम को अच्छी खबर बताया. जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच बुधवार सुबह 4:00 बजे ये समझौता हुआ. वहीं, इस्राइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी जानकारी पहले ही दी थी. इसमें बताया गया कि उनके मंत्रियों ने इस समझौते को मंजूरी दी है.
कोई समझौता नहीं तोड़ेगा: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो-बाइडन ने कहा, यूएस ने फ्रांस और हमारे अन्य सहयोगियों के पूर्ण समर्थन के साथ, इस्राइल और लेबनान के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है, ताकि ये सुनिश्चित हो कि समझौता पूर्ण रुप से लागू हो. अगर हिजबुल्ला या कोई इस समझौते को तोड़ता है, तो ये इस्राइल के लिए खतरा पैदा हो सकता है. ऐसे में इस्राइल को राष्ट्रीय कानून के अनुरूप आत्मरक्षा का अधिकार है.
लेबनान और इजराइल की सीमा पर युद्ध होगा समाप्त
मामले में बाइडन ने कहा, “मैंने अपनी टीम को इस्राइल और लेबनान की सरकार से मिलकर युद्धविराम कराने का निर्देश दिया, ताकि इस्राइल और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष खत्म हो सके. हम एक समझौते पर पहुंचे है, जो स्थानीय समय के अनुसार कल सुबह 4 बजे प्रभावी होगा. उन्होंने कहा इससे लेबनान और इजराइल की सीमा पर युद्ध समाप्त हो जाएगा.