International News: लोकसभा चुनाव परिणाम आते ही अमेरिका ने दिया रिएक्शन, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News, Lok Sabha Results 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने कल यानी मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नतीजे जारी किए. इस बार के जनादेश बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाले रहें. एनडीए (NDA) 292 सीटों पर जीत हासिल कर बहुतम के आकड़े को पार की, तो वहीं, इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है. भारत में हुए इस चुनाव के बाद से विदेशों से भी प्रतिक्रिया आने लगी है. इसी क्रम में अमेरिका ने भी अपना रिएक्शन दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा है.

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर विजयी घोषित किया गया है. लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद अमेरिका ने भारत सरकार और देश की जनता की सराहना करते हुए बधाई दी है.

अमेरिका ने दी भारत के लोगों को बधाई 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमेरिका की ओर से, हम भारत सरकार और वहां के मतदाताओं को इतने बड़े चुनाव का आयोजन सफलतापूर्वक करने और उसका हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हैं. मैं चुनाव जीतने और हारने वालों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा जैसा कि दुनियाभर में किया जाता है. हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा, जहां भारत के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले.’’

ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई

इस दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अमेरिका सहित पश्चिमी देशों द्वारा भारत के चुनावों में दखल को लेकर तमाम खबरों का भी खंडन किया. वहीं, अमेरिका में भारत-केंद्रित व्यापार एवं व्यवसाय समूह ‘द बोर्ड ऑफ अमेरिका-भारत स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा, ‘‘हमारी संस्था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2024 के आम चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देती है.’’ इसके अलावा एक बयान में, यूएसआईएसपीएफ बोर्ड ने देश के ‘‘गौरवशाली लोकतांत्रिक इतिहास’’ में एक और नया अध्याय जोड़ने के लिए भारत के नागरिकों को भी बधाई दी.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला, मीन समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version