Internet Down in Pakistan: पाकिस्तान में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं काफी प्रभावित रहीं, जिससे कई जगहों पर नेट की गति बेहद धीमी, तो वहीं कई जगहों पर इंटरनेट पूरी तरह से ही बंद था. लेकिन ऐसा किस वजह से हुआ था इसके कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. इंटरनेट की यह समस्या कई शहरों, क्षेत्रों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को प्रभावित कर रही है.
फिलहाल सरकार इस मामले की जांच कर रही है, जिससे इसके असली वजहो का पता लगाया जा सके. वहीं, कुछ सूत्रों के मुताबिक, यह समस्या स्थानीय नेटवर्क की बजाय अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक में आ रही समस्या के कारण हो सकती है.
बिना किसी परेशानी के चल रहें मेटा प्लेटफ़ॉर्म
हैरानी की बात तो ये है कि देश में इंटरनेट समस्या होने के बावजूद भी फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे मेटा प्लेटफ़ॉर्म बिना किसी परेशानी के काम कर रहें हैं. पाकिस्तान में यह घटना वहां के लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है. इस समय ज्यादातर लोग काम,पढ़ाई और संपर्क में रहने के लिए इंटरनेट पर ही निर्भर हैं. ऐसे में इसके बंद होने से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि सरकार और ISPs शीघ्र ही इस समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत हैं.
इसे भी पढें:- हमास चीफ और हिजबुल्लाह कमांडर की मौत के बाद UNSC ने बुलाई आपातकालीन बैठक, कहा-ड्रोन और मिसाइल हमले समाधान नहीं