INTERPOL ने पहली बार जारी किया सिल्वर नोटिस, भारत को भी मिलेगी मदद

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

INTERPOL Silver Notice: इंटरपोल (INTERPOL) ने एक प्रोजेक्‍ट के तहत पहली बार सिल्‍वर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जरिए दुनियाभर से जानकारी जुटाने का काम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इससे आपराधिक संपत्तियों का पता लगाया जाएगा. इस नोटिस के जारी होने के बाद भारत को भी सहायता मिलेगी.

जिन अपराधियों ने अपना काला धन दूसरे देशों में ट्रांसफर कर दी है, उनका पता लगाया जा सकेगा. लगभग 52 देशों के साथ काम करने वाली यह संस्था (INTERPOL) नवंबर 2025 तक इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी. इटली की ओर से की गई आग्रह के बाद यह पहला नोटिस जारी किया गया है. जिसमें एक माफिया की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी गई है.

सिल्वर नोटिस से क्या होता है?

सिल्वर नोटिस और डिफ्यूज़न सदस्य देशों को अपराधों से जुड़ी संपत्तियों के बारे में सार्वजनिक जानकारी देने की अनुमति देती है. इस नोटिस से संपत्ती, वाहनों, फाइनेंसियल अकाउंट, साथ ही उनके बिजनेस की जानकारी पता की जाती है.

इसके साथ ही उनकी असली पहचान भी पता चलती है. इससे जुटाई गई इनफार्मेशन का इस्‍तेमाल राष्ट्रीय कानूनों के तहत संपत्ति की जब्ती या वसूली के लिए किया जा सकता है. इंटरपोल का सचिवालय हर सिल्वर नोटिस की समीक्षा करेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो कि ये नोटिस राजनीतिक मकसदों के लिए इस्तेमाल तो नहीं हो रहे हैं.

कितने टाईप के होते हैं ये नोटिस?

वर्तमान में इंटरपोल के पास 8 तरह के कलर बेस नोटिस हैं. अब सिल्वर के जुड़ने से यह संख्या 9 हो गई है. इन नोटिस का उपयोग दुनियाभर में किसी खास जानकारी को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.

  1. येलो नोटिस का उपयोग लापता व्यक्तियों या जिनकी पहचान नहीं हो पा रही हो,उन्हें खोजने के लिए किया जाता है.
  2. ब्लू नोटिस का इस्‍तेमाल एक व्यक्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए होता है.
  3. ब्लैक नोटिस से बिना पहचान वाले शवों के बारे में इनफार्मेशन इकट्ठा किया जाता है.
  4. ग्रीन नोटिस के जरिए किसी व्यक्ति क्राइम एक्टीवेट के बारे में चेतावनी दिया जाता है.
  5. ऑरेंज नोटिस का इस्‍तेमाल किसी गंभीर और तत्काल खतरे के बारे में अलर्ट देने के लिए होता है.
  6. पर्पल नोटिस का उपयोग अपराधियों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों या उपकरणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.
  7. इन सब के अलावा भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNCSC)के पास एक विशेष नोटिस होता है.
  8. पहली बार सिल्वर नोटिस जारी किया गया है. इसका उपयोग जानकारी जुटाने में किया जाता है.

एक बयान के बाद जारी हुआ सिल्वर नोटिस

इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के चीफ की चेतावनी के ठीक एक दिन बाद शुरू किया गया है. उन्होंने कहा था कि इंटरनेशनल संपत्ति जब्त करने में कोशिश अधिकतर नाकाम साबित है. एलिसा डी आंदा मद्राज़ो ने कहा कि दुनिया के 80 प्रतिशत देश आपराधिक संपत्तियों को प्रभावी ढंग से जब्त नहीं कर सकते हैं. इस वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: आतंकियों ने अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाकर किया IED विस्फोट

 

 

Latest News

12 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This