Iran Election Results: ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिला है. चुनावी नतीजें से राष्ट्रपति चुनाव को अब और भी पेचीदा और दिलचस्प बना दिया है. ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे विभिन्न प्रत्याशियों में सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियन और कट्टरपंथी सईद जलीली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन कोई भी राष्ट्रपति बनने के लिए कोई भी पर्याप्त वोट नहीं पाया. इसलिए अब ईरान में इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को सीधा मुकाबला होगा. इसकी जानकारी ईरान के एक अधिकारी द्वारा दी गई.
ये रहा चुनावी परिणाम…
चुनाव प्रवक्ता मोहसिन इस्लामी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव परिणाम का ऐलान किया, जिसका ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने सीधा प्रसारण किया गया. उन्होंने बताया कि कुल दो करोड़ 45 लाख वोट में से पेजेशकियन को एक करोड़ चार लाख, जबकि जलीली को 94 लाख वोट मिले. वहीं संसद के कट्टरपंथी स्पीकर मोहम्मद बाघेर कलीबाफ को 33 लाख वोट मिले और शिया धर्मगुरु मुस्तफा पूरमोहम्मदी को करीब 2,06,000 मत हासिल हुए. ईरानी कानून के मुताबिक, 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने पर ही कोई प्रत्याशी विजेता होता है और अगर ऐसा नहीं होता है, तो शीर्ष दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला कराया जाएगा. इस्लामी ने बताया कि मसूद पेजेशकियन और सईद जलीली के बीच सीधा मुकाबला शुक्रवार को होगा.
ये भी पढ़ें :- जमीन पर आकार लेने लगा CM योगी का ड्रिम प्रोजेक्ट, फिल्म सिटी से पैदा होगा 50 हजार रोजगार