बेरूत पर इजरायली एयर स्‍ट्राइक के बाद ईरानी कुद्स फोर्स के चीफ ‘कानी’ लापता, नहीं मिल रहा सुराग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Iranian Quds Force chief ‘Kani’ Missing: ईरान एलीट कुद्स फोर्स के टॉप कमांड ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी लापता है. लेबनान में बेरूत पर इजरायली एयर स्‍ट्राइक के बाद से ही रिवॉल्‍यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के ब्रिगेडियर जनरल कानी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों हसन नसरल्‍लाह की मौत के बाद कानी बेरूत गए थे, लेकिन अब उनका कुछ पता नहीं चल रहा है.

खबरे आ रही हैं कि संभवत: वे इजरायली हमले में मारे गए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरानी मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि इस्माइल कानी के बारे में ईरानी अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं है. इसके पहले शनिवार को इजरायल के N12 ने बताया था कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी साफीद्दीन पर किए गए हमले में कानी भी घायल हो सकते हैं.

कुद्स फोर्स के चीफ लापता

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के अधिकारियों के पास अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं है कि कुद्स फोर्स चीफ के कहां हैं. कानी को कासिम सुलेमानी की जगह कुद्स फोर्स की कमान मिली थी, जिन्हें 2020 में अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले में ढेर कर दिया था. इस्‍माइल कानी को ईरान के सुप्रीम नेता आयतुल्‍लाह खामनेई का राइट हैंड माना जाता है. इजरायली एयर स्‍ट्राइक में नसरल्लाह के मारे जाने के दो दिन बाद कानी को हिजबुल्लाह के तेहरान स्थित कार्यालय में देखा गया था. हालांकि, बीते शुक्रवार को अयातुल्ला खामेनेई के नेतृत्व में हिजबुल्लाह लीडर की स्मृति सभा में कानी मौजूद नहीं थे.

बेरूत में थे कानी

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट मे कहा गया कि तीन ईरानी सोर्स ने बताया कि लेबनान में इजरायली हमलों के बीच कानी हिजबुल्लाह के अधिकारियों से मिलने के लिए बेरूत गए थे. IRGC के एक सदस्य ने कहा कि ईरानी अधिकारियों की चुप्पी डरा रही है. रविवार को दो ईरानी सुरक्षा अधिकारियों ने रॉयटर्स से पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से इस्‍माइल कानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

नहीं हो रहा संपर्क

एक अधिकारी ने बताया कि इस्‍माइल कानी गुरुवार को एक हमले के दौरान बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में थे. इस हमले में हिजबुल्लाह के संभावित नेता हाशेम साफीद्दीन को टारगेट किया गया था. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि वह हाशेम साफीद्दीन से नहीं मिल रहे थे. अधिकारी ने बताया कि ईरान और हिजबुल्लाह का तब से कानी से संपर्क नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें :- बार-बार भारत भाग कर क्यों आ रहे चीन के दोस्त मुइज्जू! जानिए मालदीव के ल‍िए इंडिया क्‍यों जरूरी?

 

 

Latest News

मुंबई में शुरू हुई पहली अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा, जानें टाइम टेबल, किराया सहित पूरी डिटेल

Mumbai Metro: मुंबई में आज से अं‍उरग्राउंड मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस मुंबई की पहली...

More Articles Like This