Iran: यहूदी मुल्क ने गलत किया, भुगतने होंगे परिणाम… IRGC चीफ सलामी ने इजरायल को दी खुली धमकी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के टॉप कमांडर ने इजरायल को हमलों का अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. दरअसल, इजरायल ने शनिवार को जवाबी कार्रवाई में तेहरान के करीब 20 ठिकानों पर हमले किए. इजरायली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरजीसी चीफ हुसैन सलामी ने कहा कि यहूदी मुल्क ने बहुत गलत किया है और उसे इसके कड़े परिणाम भुगतने होंगे.

नापाक मंसूबे’ पूरे करने में नाकामयाब इजरायल 

ईरान की तस्नीम न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, हुसैन सलामी ने कहा कि इजरायल शनिवार को अपने हवाई हमलों के जरिए अपने ‘नापाक मंसूबे’ पूरे करने में नाकामयाब रहा है. ये इजरायल के हमारे बारे में लगाए गए अनुमान के गलत होने को दिखाता है. साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि इजरायल कमजोर पड़ रहा है.

खामेनेई ने भी दी है प्रतिक्रिया

बता दें कि रविवार को ईरान के सु्प्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने भी इजरायली हमलों पर प्रतिक्रिया दी है, हालांकि उन्होंने बहुत आक्रामकता नहीं दिखाई है, लेकिन हमले को इजरायल की गलती जरूर बताया. अली खामेनेई ने कहा कि हमलों को बढ़-चढ़कर नहीं दिखाया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि हमले को कमतर भी नहीं आंका जाना चाहिए

इजरायल के किया था जवाबी हमला

इजरायल ने एक अक्टूबर के ईरानी हमलों के जवाब में शनिवार को ईरान में कई जगहों पर सैन्य स्थलों को निशाना बनाया. इजरायल ने कहा कि उन्होंने ईरानी एयर डिफेंस और मिसाइल साइट को निशाना बनाया है और इजरायल ने अपना लक्ष्‍य पूरा कर लिया है. हालांकि ईरान ने कहा कि हमले में ईरान मे ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ है. इस हमले चार सैनिक मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :- क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पंखे वाले बाबा बने Shikhar Dhawan, भक्तों को आशीर्वाद देते आए नजर

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This