पश्चिम एशिया में तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, गुप्त तरीके से की गई बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Israel Tension: इजरायल से जारी तनावों के बीच ईरान ने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया है. तेहरान ने सोमवार को इस सफल प्रक्षेपण का दावा करते हुए कहा कि यह उसके उस नवीनतम प्रक्षेपण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी पश्चिमी देश आलोचना करते हैं.

दरअसल, पश्चिमी देशों का आरोप है कि इस कार्यक्रम से तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है. बता दें कि ईरान का यह प्रक्षेपण गुप्त प्रक्षेपण था, जिसके सफल होने पर इसकी जानकारी दी गई है.

स्‍वतंत्र रूप से नहीं कि गई प्रक्षेपण की पुष्टि  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने सेमनान प्रांत में स्थित ‘इमाम खुमैनी स्पेसपोर्ट’ से उपग्रह ले जाने में सक्षम अपने ‘सिमोर्ग’ यान के जरिए यह प्रक्षेपण किया. ईरान के इस प्रक्षेपण की समीक्षा करने में इजरायल, अमेरिका समेत कई अन्य देश जुटें हुए है इस दौरान वो पूरी सतर्कता भी बरत रहे हैं. हालांकि ईरान के इस प्रक्षेपण के स्‍वतंत्र रूप से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है, मगर ईरान ने इसके सफल होने का दावा किया है.

मध्य-पूर्व में तनाव के बीच ईरान का प्रक्षेपण अहम

वहीं, ईरान की ओर से यह प्रक्षेपण ऐसे में समय में किया गया है, जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायली युद्ध तथा लेबनान में कमजोर युद्ध विराम समझौते के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में अमेरिका का कहना है कि ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की अवहेलना करते हैं. साथ ही उसने ये भी कहा था कि वो तेहरान से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़ी कोई गतिविधि न करें.

इसे भी पढें:-फिर अधूरी रह गई चांद पर जाने की ख्वाहिश, NASA का इंसानों को चंद्रमा पर भेजने का मिशन फिर हुआ फेल

More Articles Like This

Exit mobile version