मिडिल-ईस्ट में बढ़ेगा तनाव, इजरायल के खिलाफ जवाबी हमले के प्लान में ईरान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel Tension: इजराइल के हमले के बाद ईरान ने पलटवार करने की कसम खाई है. अमेरिका और अन्य देशों की चेतावनी के बावजूद ईरान ने इजराइल के खिलाफ जवाबी हमले को मंजूरी दे दी है. ईरान के सांसद इस्माइल कोवसरी ने कहा कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) ने इजराइल के खिलाफ जवाबी हमले को मंजूरी दे दी है.

मिडिल ईस्‍ट में बढ़ा तनाव  

सांसद के इस बयान के बाद पूरे मिडिल ईस्‍ट में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. अगर ईरान इजरायल पर तीसरा हमला करता है तो जंग एक भयानक रूप ले सकती है. सांसद कोवसरी ने कहा कि यह जवाब 1 अक्टूबर की मिसाइल हमले से कहीं ज्यादा घातक होगा. बता दें कि 1 अक्‍टूबर को ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी थी.

इजराइल पर तीसरे हमले की तैयारी में ईरान

इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष के बीच ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर सबसे बड़ा सीधा मिसाइल हमला किया था. इस हमले को ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2 का नाम दिया था. इस हमले में करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं थी.

इसे हमले को ईरानी अधिकारियों ने ईरान के अधिकारी और गठबंधन करने वाले प्रमुख नेताओं की हत्याओं का जवाब बताया था, जिसमें तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और ईरानी जनरल अब्बास निलफ़ोरुशान शामिल हैं. इस हमले के जवाब में इजरायल ने बीते 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 फाइटर जेट के साथ हमला बोला, जिसमें ईरान के 4 सैनिक की जान चली गई. अब ईरान इसी के जवाब के लिए ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 लांच करने के योजना बना रहा है.

अब देखना होगा ईरान इजराइल पर तीसरा हमला कब और कैसे करता है. हालांकि इजरायल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका पहले ही अपना सबसे सक्षम THAAD एयर डिफेंस सिस्‍टम इजराइल में तैनात कर चुका है.

ये भी पढ़ें :- Grenade Attack: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, कई लोग घायल

 

 

Latest News

Women Leadership Awards 2025: Bharat Dialogues के मंच से भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय LIVE

Women Leadership Awards 2025: Bharat Dialogues के मंच से भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय LIVE https://www.youtube.com/watch?v=0Kl1bg5q_lI

More Articles Like This