Iran Israel War: इजरायल के मिसाइल अटैक के बाद बोले राजदूत रूवेन अजार- ‘ये हमला नहीं, हमारा संदेश था…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Israel War: इजरायल और ईरान जारी जंग लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इजरायल ने ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद बीते दिन जोरदार पलटवार किया और ईरान के कई सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया. ईरान पर किए गए हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार (Reuven Azar) का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा, इजराइल केवल शांति चाहता है. लेकिन, वो ईरान के किसी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये हमला केवल एक संकेत था- इजरायली राजदूत

इजरायली राजदूत अजार ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ईरान पर ये हमला केवल एक संकेत था कि अगर तेहरान इस लड़ाई में आगे बढ़ना चाहता है, तो इजरायल के पास कई और लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है. उन्‍होंने आगे कहा, इजराइल ने जो किया, वह बहुत ही सटीक हमला था, जिसमें ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट किया गया. इस हमले में ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों से जुड़े सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया. हमास और हिज्बुल्लाह जैसे ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर इशारा करते हुए राजदूत ने कहा, हमने केवल संदेश दिया है कि इजराइल कुछ गलत सहने वाला नहीं है.

ईरान को काफी नुकसान पहुंचा सकता था इजरायल: राजदूत अजार

इजरायली राजदूत अजार ने कहा, हम अपने सहयोगियों विशेष रूप से अमेरिका के साथ पूरी तरह से समन्वय कर रहे हैं, जो हमारे कदमों का पूरी तरह से समर्थन कर रहा है. अजार ने आगे कहा, इजरायल ईरान को काफी नुकसान पहुंचा सकता था, लेकिन हमने जिम्मेदारी से ही अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे सीमित किया, क्योंकि हम केवल हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से खत्म करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

ईरान को चुकानी होगी कीमत

इजरायली राजदूत से जब पूछा गया कि क्या इजरायल कभी न खत्म होने वाले युद्ध में फंस गया है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा लग सकता है. लेकिन, हम केवल अपना बचाव कर रहे हैं और दुश्मन को जवाब दे रहे हैं. इजरायली राजदूत ने आगे कहा कि अगर ईरान बातचीत की मेज पर नहीं आता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This