Iran-Israel War: इजरायल और हमास के बीच हाल ही में युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ है, लेकिन इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) का ऑपरेशन भी जारी है. इसी बीच ताजे मामले में वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक साथ किए गए हमले में 23 संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया.
वहीं, इस हमले को लेकर आईडीएफ का कहना है कि नष्ट की गई इमारतों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे, जिनमें विस्फोटक और हथियार प्रयोगशालाएं, हथियार भंडार, अवलोकन चौकियां और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे. वहीं, फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) द्वारा संचालित एक समाचार एजेंसी ने कहा कि इस हमले में आईडीएफ की ओर से 20 घरों को नष्ट किया गया है.
जेनिन गवर्नरेट अस्पताल के कुछ हिस्सें भी प्रभावित
एजेंसी ने बताया कि इजरायल द्वारा किए गए इस हमले में जेनिन गवर्नरेट अस्पताल के कुछ हिस्सों को भी विस्फोटों से नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इस हमले का आईडीएफ द्वारा एक फुटेज भी जारी किया गया है, जिसमें जेनिन शरणार्थी शिविर में विस्फोट और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है.
पीएनए के अध्यक्ष ने किया आपातकालीन सत्र का आह्वान
ऐसे में फिलिस्तीन राज्य और पीएनए के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ चल रही इजरायली आक्रामकता को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक तत्काल और आपातकालीन सत्र का आह्वान किया है.
इसे भी पढें:-Online Betting: नेपाल पुलिस ने किया ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 24 लोग गिरफ्तार