Iran-Israel War: ईरान पर जवाबी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को अपने बयान में इजरायली पीएम ने दावा किया है कि इजरायल के हमलों से ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान पर इस हमले से इजरायल ने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी. इस हमले से तेल अवीव में तहलका मच गया था. जिसमे बाद से ही इजरायल ने ईरान से हमले का बदला लेने की कसम खाई थी.
ईरान के कई ठिकानों को भारी नुकसान
इजरायली सेना ने अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य, ऊर्जा और तेल रिफायनरियों पर बड़ा हमला कर दिया. इससे ईरान में हड़कंप मच गया. इस हमले में ईरान में 4 लोग मारे गए. साथ ही ईरान के कई ठिकानों को भारी क्षति हुई.
हालांकि ईरान की सेना इजरायल के हमले को काफी हल्का और दोयम दर्जे का बताती रही. लेकिन आज ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई का बयान सामने आया. उन्होंने जवाबी हमले से परहेज किया है. अपने बयान में खामेनेई ने इजरायल हमले को लेकर कहा कि इसे न तो कमतर आंका जाना चाहिए और न ही बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाना चाहिए.
इजरायल के 100 बॉम्बर ने किया हमला
इजरायल ने ईरान पर हमला करने के लिए 100 बमवर्षक विमान का इस्तेमाल किया. इसके बाद इजरायली सेना ने बयान में कहा कि ईरान पर हमले के ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद उसके सभी लड़ाकू विमान सुरक्षित वापस लौट आए. अगर अब दोबारा ईरान हमले की कोशिश करता है तो वह उसके लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :- Russia-Ukraine war: यूक्रेन के खिलाफ रूस की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात तबाह कर दिए 51 ड्रोन