Iran: जेल में बंद नोबल शांति पुरस्कार विजेता नर‍गिस अस्पताल में भर्ती, 9 हफ्ते से थीं बीमार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: ईरान के जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगरिस मोहम्मदी की तबीयत करीब नौ सप्ताह से खराब थी. ईरान के अधिकारियों ने दो महीने बाद इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराने की इजाजत दी है. इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्‍मदी के लिए जेल के बाहर अभियान चलाने वाले एक संगठन ने रविवार को दी.

‘फ्री नार्जेस कोलिशन’ की ओर से एक बयान में कहा गया था कि मोहम्मदी को इलाज के लिए ‘चिकित्सकीय फरलो’ प्रदान किया जाना चाहिए. बयान में यह भी कहा गया कि महीनों तक उनकी उपेक्षा और देखभाल के अभाव के वजह से यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या हुई है.

बढ़ा दी गई सजा

बता दें कि मोहम्‍मदी पहले से ही 30 महीनों की सजा काट रही थी, जनवरी में उनकी सजा में 15 महीने और जोड़ दिए गए. वहीं अब शनिवार को ईरान के अधिकारियों ने उनके खिलाफ छह महीने की अतिरिक्‍त सजा का ऐलान किया है. नरगिस की सजा इसलिए बढ़ाई गई क्‍योंकि उन्‍होंने छह अगस्‍त को एविन जेल के महिला वार्ड में एक अन्‍य राजनीतिक कैदी की फांसी की सजा का विरोध किया था. बता दें कि मोहम्मदी को ईरान की एविन जेल में रखा गया है, जहां राजनीतिक कैदियों और पश्चिमी देशों से जुड़े लोगों को कैद किया जाता है.  

नरगिस पर आरोप

नोबेल पुरस्‍कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को साल 2021 में ईरान के सरकार के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. वह महिलाओं पर कई तरह की बैन को लेकर ईरान सरकार की मुखर रही हैं. वो महिलाओं के अधिकारों, खास तौर पर हिजाब के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. साल 2023 में नरगिस मोहम्मदी को नोबल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. वो इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली 19वीं महिला हैं और 2003 में मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरीन एबादी के बाद यह पुरस्‍कार पाने वाली दूसरी ईरानी महिला हैं.

 ये भी पढ़ें :- PM मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ किया TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, बोले- ‘रतन टाटा आज जीवित होते तो…’

Latest News

रोजगार के अवसरों में वृद्धि, सितंबर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े 18.8 लाख सदस्य

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सितंबर में 18.81...

More Articles Like This