Iran: ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच उग्रवादियों ने पाकिस्तान के 8 श्रमिकों के हाथ पैर बांधकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी. रविवार को मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, पहले उग्रवादियों ने इन श्रमिकों के हाथ-पैरों को रस्सी से बांध दिया और उसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में आठ श्रमिकों की मौत हो गई. खबर के अनुसार, यह घटना शनिवार को मेहरिस्तान जिले के एक गांव में घटी.
अधिकारियो ने की हत्या की पुष्टि
ईरानी अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की पुष्टि की. अधिकारियों ने कहा कि वे पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब के बहावलपुर के रहने वाले थे. वे लोग कार मरम्मत की एक दुकान में काम करते थे. ईरानी अधिकारियों ने बताया कि वे उसी दुकान में रहते थे जहां कारों की मरम्मत करते थे. जानकारी के अनुसार, अज्ञात हथियारबंद लोग रात को दुकान में घुस आए और उनके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके उनको मौत के घाट उतार दिया. आठ पाकिस्तानी श्रमिकों की हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गए.
ईरानी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही ईरानी पुलिस मौके पर पहुंची. प्रतिबंधित बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (BNA) के प्रवक्ता ने मीडिया में एक बयान जारी कर आठ पाकिस्तानियों की हत्या की जिम्मेदारी ली. ईरानी अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सिस्तान बलूचिस्तान में ऐसी घटना दूसरी बार घटी है. पिछले वर्ष जनवरी में बंदूकधारियों ने सरवन शहर में 9 पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतार दिया था. ये सभी ईरान में मोटर मैकेनिक के रूप में काम करते थे. पाक और ईरान के स्थानीय समूह बलूचिस्तान में अधिक स्वायत्तता के लिए दशकों से संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- न्यूक्लियर प्रोग्राम पर ईरान और अमेरिका की पहली मुलाकात, इस दिन होगी अगले दौर की वार्ता