New President of Iran: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सहित कुल 9 लोगों मौत हो गई. इस भीषण हादसे से पूरे ईरान में शोक की लहर है. राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के मौत के बाद ईरान के वरिष्ठ नेताओं ने वर्तमान स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसके बाद नए राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है.
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपित के और विदेश मंत्री के निधन पर कई देश के शीर्ष नेताओं ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. दिल्ली स्थिति ईरान के दूतावास पर झंडे को झुका दिया गया. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता इमाम अली खामेनेई ने 5 दिनों के सार्वजनिक शोक की घोषणा की है.
कौन बनेगा ईरान का राष्ट्रपति?
ईरान के सर्वोच्च नेता इमाम अली खामेनेई ने ईरान के नए राष्ट्रपित और विदेश मंत्री की भी नियुक्ति कर दिया है. बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अस्थायी रूप से राष्ट्रपति नियुक्त किया जाएगा. वहीं, विदेश नए मंत्री अली बघेरी कानी होंगे. बता दें कि ये लोग अस्थाई रुप से अगले 50 दिनों के लिए राष्टपति और विदेश मंत्री का कार्यभार संभालेंगे. इसी दौरान चुनाव कराया जाएगा और फिर नए सरकार का गठन होगा.
कौन हैं उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर?
ईरानी उपराष्ट्रपति शक्तियों को लेकर हुए संविधान में संशोधन के बाद से मोखबर प्रथम उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाले सातवें व्यक्ति हैं. उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्ति से पहले मोखबर ने 14 वर्षों तक ईरान के सेताड के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. जो ईरान का एक ताकतवर आर्थिक समूह माना जाता है. यह समूह ज्यादातर धर्म-कर्म से जुड़े काम करता है. मोखबर को रईसी की तरह ही सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का करीबी माना जाता है. इसी वजह से इन्हें राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी दी गई है. मोहम्मद मोखबर संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख के साथ तीन सदस्यीय परिषद का हिस्सा होंगे.
यहां पढ़ें ईरान से जुड़ी हर खबर, सिर्फ एक क्लिक में…
Iran President Death: अब कौन संभालेगा ईरान की कमान? जानिए क्या कहता है यहां का संविधान