Iran-USA War: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ईरान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. दरअसल टाइम मैग्जीन के साथ एक बातचीत के दौरान ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंका को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि कुछ भी हो सकता है. यह एक अस्थिर स्थिति है. बता दें कि गुरूवार को टाइम मैगजीन ने ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया है.
ईरान के साथ युद्ध की आशंकाओं से नहीं किया इनकार
बताचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘उन्हें लगता है कि इस समय सबसे खतरनाक स्थिति यूक्रेन द्वारा रूस के भीतर मिसाइलें दागना है, जिससे लड़ाई और भीषण हो सकती है. बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में ईरान के खिलाफ उनका सख्त रूख रहा है.
ईरान के खिलाफ दी थी हवाई हमले की मंजूरी
दरअसल, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड दल ने ट्रंप की हत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद ट्रंप ने ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी. साथ ही ईरान के उन आरोपो से भी इंकार किया था, जिसमें ईरान का कहना था कि साल 2020 में ट्रंप ने ही ईरान के खिलाफ हवाई हमले की मंजूरी दी थी, जिसमें ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.
ईरान पर लगाया था आर्थिक प्रतिबंध
इसके अलावा, साल 2015 में बराक ओबामा सरकार में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता हुआ था, लेकिन साल 2018 में ट्रंप ने उस समझौते को तोड़ दिया और ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगा दिए थे, जिससे ईरान की यूरेनियम संवर्धन की क्षमता कम हो गई थी. वहीं, अब एक बार फिर से ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे है ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अमेरिका फिर से ईरान पर दबाव बढ़ा सकता है.
इसे भी पढें:-टूट सकता है अमेरिका और रूस का रिश्ता! मारिया ने रूसी नागरिको को दी चेतावनी, कहा-न करें इन देशों की यात्रा