Iran vs America: अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका का हमेशा से ही कहना है कि वो ईरान को परमाणु हथियार संपन्न देश नहीं बनने देगा. हालांकि ईरान लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है और इसे लेकर अक्सर रिपोर्ट्स भी सामने आती रहती है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कई बार ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता ही जाहिर की है.
ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी
ऐसे में ही एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका उससे सीधी बातचीत करेगा. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि बातचीत सफल नहीं हुई तो ईरान ‘बड़े खतरे’ में पड़ जाएगा.
‘परमाणु ताकत नहीं बन सकता तेहरान‘
वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत शनिवार से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि तेहरान परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता है. अमेरिकी राष्टपति ने कहा कि हम उनसे सीधे बात कर रहे हैं ऐसे में शायद कोई समझौता हो जाए.’’
‘खतरे में पड़ने वाला है ईरान‘
वहीं, इस वार्ता के सफल न होने पर क्या अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे यह कहना पसंद नहीं लेकिन (वार्ता असफल रहने पर) ईरान बहुत खतरे में पड़ने वाला है. यदि वार्ता सफल नहीं होती है तो मुझे लगता है कि यह ईरान के लिए बहुत बुरा होगा.’’
इसे भी पढें:-Dubai Crown Prince: भारत पहुंचे दुबई के क्राउन प्रिंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात