Iran vs America: ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है. परमाणु हथियार बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार चेतावनी दे रहे है. ऐसे में ही एक बार फिर से ट्रंप पे ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आता है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने परमाणु समझौते को लेकर ईरान पर आरोप भी लगाया है.
‘ईरान के पास नहीं हो सकते परमाणु हथियार‘
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ईरान जानबूझकर परमाणु समझौते में देरी कर रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि तेहरान परमाणु हथियार विकसित करने के बेहद करीब है. वहीं, ओमान में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि “ईरान को परमाणु हथियार की अवधारणा से छुटकारा पाना होगा. उनके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते.”
तेरहान के परमाणु सुविधाओं पर सैन्य हमले में अमेरिका शामिल
वहीं, तेरहान की परमाणु सुविधाओं पर सैन्य हमले में अमेरिका के शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने कहा कि “बेशक. अमेरिका इसमें शामिल है. ईरानियों को कठोर प्रतिक्रिया से बचने के लिए तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि वो परमाणु हथियार विकसित करने के “काफी करीब” हैं’’. हालांकि ईरान इस बात से साफ इंकार कर रहा है कि वो परमाणू हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की अहम भूमिका
इस बीच संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने बताया कि वो जल्द ही ईरान यात्रा पर जाएंगी. जहां वो तेहरान के परमाणु कार्यक्रम तक अपने निरीक्षकों की पहुंच में सुधार के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं.
इसे भी पढें:-नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 40 लोगों की मौत, राष्ट्रपति टीनुबू ने व्यक्त की संवेदना