Pakistan; Quetta: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन के बाद ईरान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव का माहौल है. ईरानी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक सुदूर इलाके में पाकिस्तानियों के एक समूह को ले जा रहे एक वाहन पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार पाकिस्तानियों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुवार यानी आज पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती गांव मश्केल के पास हुई.
एक बार फिर ईरान और पाकिस्तान आमने-सामने
बता दें कि एक बार फिर ईरान और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. जबकि कुछ दिनों पहले ही इब्राहिम रईसी ने पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा की थी. इब्राहिम रईसी ने ऐसे समय में पाकिस्तान जाकर दोनों देशों के संबंधो को फिर से बहाल करने की कोशिश की थी, जब ईरान और पाकिस्तान एक दूसरे पर एयरस्ट्राइक कर चुके थे. उनके निधन के बाद ही दोनों देशों में तनाव उत्पन्न हो गया है.
ईरानी गोलीबारी से पाकिस्तान के उड़े होश
ईरान के सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी से पाकिस्तान के भी होश उड़ गए हैं. सरकारी प्रशासक साहिबजादा असफंद के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान की सेना ने गोलीबारी क्यों की. स्थानीय पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्तियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. ईरान या पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. दोनों देशों के सुरक्षा बल अक्सर इस क्षेत्र में सक्रिय तस्करों और विद्रोहियों को अरेस्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें :- रूस-चीन को अमेरिका का झटका, पेश किया सबसे खतरनाक बमवर्षक बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर