Death Sentence to Singer Amir Tataloo: ईरान में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने सिंगर आमिर तातालू को ईशनिंदा के आरोप में दोषी पाया है. आमिर तातालू के नाम से मशहूर सिंगर अमीर हुसैन मघसूदलू को इससे पहले कोर्ट ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी. इस पर अभियोजक ने आपत्ति जताया, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए पूर्व में दी गई पांच की सजा को बदल दिया. अब तातालू को सजा-ए-मौत सुनाई गई है.
मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को सजा-ए-मौत
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मामले को फिर से खोला गया. जांच के दौरान सरकार की ओर से कही गई बात सही निकली. पॉप सिंगर तातालू पर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप सही साबित हुआ है. इसलिए उसे मौत की सजा दी गई. हालांकि, यह आखिरी फैसला नहीं है और अभी भी इसके विरूद्ध अपील की जा सकती है. पॉप सिंगर आमिर तातालू को करीब डेढ़ साल पहले प्रत्यर्पित कराके लाया गया था, जिसके बाद से वह फिलहाल ईरान के हिरासत में हैं.
तुर्की में छिपकर रह रहे थे पॉप सिंगर
37 वर्षीय आमिर तातालू साल 2018 से तुर्की के इस्तांबुल में छिपकर रह रहे थे. लेकिन तुर्की की पुलिस ने साल 2023 में दिसंबर के महीने में उन्हें ईरान को सौंप दिया. तब से वह ईरानी हिरासत में हैं. तातालू को वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के आरोप में भी 10 साल की सजा सुनाई गई थी. तातालू पर इस्लामी गणराज्य के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने और अश्लील सामग्री शेयर करने का आरोप लगाया गया था.
अच्छे रिश्ते भी रहे
रैप, पॉप और आर एंड बी के कंपोजीशन के लिए फेमस टैटू सिंगर पर पहले भी कई आरोप लगे थे. गायक ने 2017 में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ एक अजीबोगरीब टेलीविजन चर्चा की थी. जिसके बाद में रईसी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. वहीं 2015 में सिंगर तातालू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के समर्थन में एक गाना भी बनाया था, जो बाद में 2018 में डोनाल्ड ट्रंप शासनकाल में सामने आया था.
ये भी पढ़ें :- America Firing: अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी, हैदराबाद के युवक की मौत