भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ईरान का बड़ा बयान, कहा…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran on India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ईरान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान ने भारत और पाकिस्‍तान से तनाव कम करने का आग्रह किया है. इस्‍लामिक कंट्री ईरान ने दोनों के बीच मध्‍यस्‍थता की पेशकश की है. सऊदी अरब ने भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंता जताई है.

ईरान ने क्या कहा

ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान ईरान के पड़ोसी हैं, जिनके बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध हैं. अन्य पड़ोसियों के जैसे, हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं.” अब्‍बास अराघची ने कहा कि तेहरान इस कठिन समय में भारत और पाकिस्‍तान के बीच बेहतर समझदारी बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाने को तैयार है. उन्‍होंने इस मौके पर मशहूर फारसी कवि सादी के शांति और सह-अस्तित्‍व से जुड़े विचारों का भी हवाला दिया.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा…

सऊदी के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से फोन पर बातचीत की है. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. पहलगाम आतंकी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई.’’

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि डार को अल सऊद का फोन आया था. प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री ने फैसल को भारत द्वारा घोषित एकतरफा कदमों को देखते हुए पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :- Tahawwur Rana: 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने खुद को बताया बेगुनाह, दोस्त डेविड हेडली पर फोड़ा ठीकरा

 

More Articles Like This

Exit mobile version