Iran New President: ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान का भारत के प्रति कैसा रहेगा रुख? जानिए

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran New President: ईरान को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. हेलिकॉप्‍टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें मसूद पेजेशकियान ने शानदार जीत हासिल की है. वहीं कट्टरपंथी नेता सईद तलीली को हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार, 5 जुलाई को पेजेशकियान और जलीली के बीच कड़ा मुकाबला था. इस मुकाबले में पेजेशकियान 16,384,403 वोट हासिल किए, जबकि जलीली 13,538,179 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

ईरान के रिश्तों को भारत के लिहाज से देखें तो राष्ट्रपति रईसी के कार्यकाल में ईरान से बहुत अच्छी दोस्ती थी. ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान की बात करें तो वह एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारत को लेकर ईरान के नए राष्‍ट्रपति का क्‍या रूख है.

विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं

भारत में ईरानी राजदूत इराज इलाही ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही ईरान का रुख बता दिया था. राजदूत ने कहा कि ईरान और भारत के बीच विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा, चाहें सत्ता में कोई भी आए. जानकारी दें कि इब्राहिम रईसी की मौत से पहले ही भारत के साथ चाबहार बंदरगाह को लेकर सौदा हुआ था. इराज इलाही ने कहा कि हमें नया राष्ट्रपति मिल गया है, लेकिन ईरान की विदेश नीति और आंतरिक नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा. दोनों ही चर्चाओं में आंतरिक और बाहरी रूप से ईरान की शक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया गया है.

भारत ईरान संबंध

ईरान और भारत के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत आर्थिक संबंध रहे हैं. मसूद पेजेशकियान के राष्ट्रपति बनने के बाद इन संबंधों को और मजबूती मिलने की संभावना है. इनमें मुख्‍य तौर पर  चाबहार बंदरगाह पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके लिए भारत ने अत्‍यधिक निवेश किया है. वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो ईरान की सामान्य विदेश नीति में बदलाव की संभावना नहीं है, चाहे अगला कोई भी सत्ता संभाले. बशर्ते, नए राष्ट्रपति का काम करने का तरीका अलग हो सकता है.

रईसी की मौत के बाद हुआ चुनाव

बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान किया गया था. इससे पहले ईरान में इसी साल फरवरी में हुए चुनाव में रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Russia Visit: रूस में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत, पुतिन करेंगे खास डिनर का आयोजन

 

Latest News

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Haryana Voting Live Updates: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. मतदाता घरों...

More Articles Like This