ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे फेज का मतदान जारी, इनके बीच कड़ा मुकाबला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran News: इस्‍लामिक गणराज्‍य ईरान में आज राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस चुनाव के लिए कट्टरपंथी परमाणु वार्ताकार जलीली और सुधारवादी मसूद पेजेश्कियन के बीच कड़ी टक्‍कर है. मई महीने में हेलीकॉप्‍टर हादसे में राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी के मारे जाने के बाद 28 जून को राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें किसी भी उम्‍मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट नहीं मिले थे. इसी वजह से ईरान में दोबार वोटिंग कराया जा रहा है.

इनके बीच है मुकाबला

ईरान में मतदाताओं को कट्टरपंथी पूर्व परमाणु वार्ताकार सईद जलीली और हार्ट सर्जन तथा लंबे समय से संसद सदस्य रहे मसूद पेजेश्कियन के बीच राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव करना है. बता दें कि मसूद पेजेश्कियन ने खुद को सुधारवादियों और ईरान के शिया धर्मतंत्र में उदारवादियों के साथ जोड़ा है. देश के चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने का जिम्मा गृह मंत्री अहमद वहीद के पास है और उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुल चुके थे.

आयतुल्ला अली खामेनेई ने किया मतदान

देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने अपने आवास में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि लोग पहले से अधिक उत्साहित है. लोग मतदान करें और सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चुनें. हालांकि, खामेनेई ने बुधवार को कहा था कि जिन लोगों ने पिछले सप्ताह वोटिंग नहीं किया था, वो देश के शिया धर्मतंत्र के खिलाफ नहीं थे. चुनाव स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे समाप्त होगा, लेकिन भागीदारी बढ़ाने के लिए पारंपरिक तौर पर इसे मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया जाता है.

 ये भी पढ़ें :- Pakistan News: पाकिस्तान में सरकार लगाने जा रही Whatsapp, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन, जानिए वजह

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version