ISI Rohingya Refugees : इन दिनों पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और बलूचिस्तान में आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वो पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. दरअसल, ऐसी खबर सामने आई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का अंजाम देने की कोशिश में है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI बांग्लादेश के रास्ते आतंकियों को भारत में घुसपैठ की प्लानिंग कर त्रिपुरा और मिजोरम बॉर्डर को टारगेट करना चाहता है. ऐसे में रोहिंग्या शरणार्थियों को हथियार देकर भारत में आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है, जिसका मकसद रोहिंग्या घुसपैठ को बढ़ावा देना और उनकी गरीबी का फायदा उठाकर त्रिपुरा और मिजोरम बॉर्डर पर नया टेरर नेटवर्क खड़ा करना है.
प्रॉक्सी युद्ध का नया रास्ता बना रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के रास्ते प्रॉक्सी युद्ध की योजना बनाई है. हालांकि पड़ोसी मूल्क के इस साजिश को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. ISI की साजिश सीमावर्ती राज्यों में आतंक फैलाने की है. पाकिस्तान आतंकवादियों को बांग्लादेश के रास्ते भारत में भेजने के लिए बांग्लादेश के कॉक्स बाजार ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
800 रोहिंग्या को ट्रेनिंग
खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में मौजूद कट्टरपंथी संगठनों की मदद से ISI, AQIS, हिज्ब उत तहरीर, अंसार उल इस्लाम और अन्य प्रतिबंधित संगठन करीब 800 रोहिंग्या को बॉर्डर पर बने कैंप में ट्रेनिंग दे रहे हैं. दरअसल, शेख हसीना सरकार अपदस्थ होने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश की जेलो से सैकड़ों कट्टरपंथियों को रिहा किया है, जिन्हें अब ISI भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम में इस्तेमाल करने की फिराक में लगा है.
300-400 रुपये में वारदात को अंजाम
इतना ही नहीं, ISI बांग्लादेश में फैली गरीबी का फायदा उठाकर रोहिंग्या शरणार्थियों को पैसे देकर हमले करवाने का भी प्रयास कर रहा है. रिपोर्टो की मानें तो रोहिंग्या महज 300-400 रुपये में वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हैं. इसी गरीबी का फायदा उठाकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है.
इसे भी पढें:-भारत का ग्रोथ मॉडल अन्य देशों के लिए बन सकता है विकास का टेम्पलेट: सीईए डॉ. वी.अनंत नागेश्वरन