Islamabad News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का नाम लिए बगैर पाकिस्तानी सेना ने जमकर हमला बोला. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ (Ahmed Sharif) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संगठित राजनीतिक माफिया आतंकियों के सफाये और आर्थिक विकास के उद्देश्य से शुरू किए गए एक नए आतंकवाद-रोधी अभियान ‘अज्म-ए-इस्तेहकाम’ के बारे में गलत सूचना फैला रहा है.
अज्म-ए-इस्तेहकाम का पीटीआई ने किया था विरोध
बता दें, पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई ने अज्म-ए-इस्तेहकाम का कड़ा विरोध किया था. पीटीआई ने था कहा, खैबर पख्तूनख्वा में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप का कड़ा विरोध किया जाएगा.
सेना ने अज्म-ए-इस्तेहकाम पर क्या कहा ?
सेना ने कहा कि इस अभियान को विफल करने के लिए बड़े एक विशाल अवैध राजनीतिक माफिया खड़ा हो गया है और उस माफिया का पहला कदम झूठे और फर्जी तर्कों के माध्यम से अभियान को विवादास्पद बनाना है. उन्होंने अज्म-ए-इस्तेहकाम को लेकर कहा कि यह कोई सैन्य अभियान नहीं है. बल्कि, एक आतंकवाद-रोधी पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़े: Union Budget 2024: कभी लाल, कभी सफेद, हर साल खास अंजाद में बजट पेश करने पहुंची वित्त मंत्री