Israel: आतंकी संगठन हमास और इजरायल की बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच वेस्ट बैंक और जॉर्डन के मध्य सीमा क्रॉसिंग पर बंदूकधारी ने दिनदहाड़े तीन इजरायली नागरिकों को गोली मार दी. इसकी जानकारी इजरायली अधिकारियों ने दी है. इस मामले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का गुस्सा फूटा है. उन्होंने इस हमले का संबंध ईरान, हमास और हिजबुल्ला सहित उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों के साथ इजरायल के व्यापक संघर्ष से जोड़ा है.
तीन इजरायली नागरिकों की मौत
इजरायली सेना ने बताया कि रविवार को बंदूकधारी एक ट्रक में जॉर्डन की ओर से एलेन्बी क्रॉसिंग पहुंचा और उसने सुरक्षबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. इस गोलीबारी में तीन इजरायली नागरिकों की जान चली है. इजरायली आपात बचाव सेवा की ओर से जानकारी दी गई कि मारे गए तीनों नागरिकों की उम्र 50 साल के आसपास थी. हालांकि जवाबी फायरिंग में इजराइल की सेना ने उस बंदूकधारी को ढेर कर दिया.
जॉर्डन कर रहा है मामले की जांच
सेना ने बताया कि मारे गए सभी लोग इजरायल के आम नागरिक थे. वहीं बंदूकधारी की पहचान उसके रिश्तेदारों द्वारा की गई. रिश्तेदारों ने बताया कि वह अथरोह के जॉर्डन का एक रिटायर्ड सैनिक महर अल-जाजी है. अथरोह आर्थिक तौर पर कमजोर मान इलाके में एक शहर है. जॉर्डन की सरकारी पेट्रा न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वह वेस्ट बैंक में सामान पहुंचाने का काम करता था. गृह मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती सूचना के मुताबिक घटना व्यक्तिगत कार्रवाई लगता है, जॉर्डन मामले की जांच में जुटा है.
PM बेंजामिन नेतन्याहू ने की हमले की निंदा
इजरायली नागरिकों की हत्या को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है. नेतन्याहू ने इस हमले को इस्लामिक देश ईरान, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला सहित उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों के साथ इजरायल के व्यापक तनाव से जोड़ा है.
ये भी पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद