Israel Hamas War: करीब आठ महीने से इजराइल और हमास के बीच खुनी संघर्ष जारी है. जंग के शुरूआत में हमास ने सैंकड़ों इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था. उन कैदियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आज के समय में भी बहुत से इजराइली नागरिक गाजा में कैद हैं. अब इजरायल ने दावा किया है कि उसके चार और बंधक मारे गए हैं. बता दें कि इस जंग में हमास के आतंकियों द्वारा हजार से ज्यादा इजरायल के लोगों के मारे जाने के बाद से ही इजरायल ने गाजा में भयंकर तबाही मचाई है.
मृतकों में तीन बुजुर्ग शामिल
इजराइल की सेना ने पुष्टि की है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार और लोगों की मौत हो गई है. इन मृतकों में तीन बुजुर्ग हैं. ये लोग हमास द्वारा जारी किए गए वीडियो में रिहाई के लिए भीख मांगते दिखे थे. इनकी पहचान अमीरम कूपर, योराम मेट्जगर और हैम पेरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक थी. वे दिसंबर में हमास द्वारा जारी किए गए वीडियों में नजर आए थे जिसका शीर्षक था हमें यहां बूढ़ा मत होने दो.
गाजा में 36 हजार के पार हुआ मौत का आंकड़ा
गाजा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस युद्ध में मरने वाले कुल फलस्तीनियों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गई है. हालांकि, गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय इस आंकड़े को बनाने में सेनानियों और गैर-लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है. इजरायल का कहना है कि उसके हमले लक्षित हैं और वह ज्यादा से ज्यादा कोशिश कर रहा है कि आम नागरिक को नुकसान न हो.
जानें कब खत्म होगा युद्धविराम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने हमास को तीन चरणीय युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते की पेशकश की है. साथ ही घोषणा की है कि गाजा में जंग खत्म करने का समय आ गया है, क्योंकि हमास अब इजराइल पर और बड़े पैमाने पर हमला करने के योग्य नहीं है. वहीं इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हमास को नष्ट करने के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे हैं.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, सिफर केस में हुए बरी