Israel air defense: इजराइली शहर तेल अवीव में शुक्रवार की तड़के एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. वहीं, इस हमले में एक लोग की मौत जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इजरायल पर हुए इस हमले की पूरी जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली है.
इजरायली सेना के अधिकारियों ने बताया है कि यह हमला काफी बड़ा था, विस्फोट के छर्रे सड़कों पर गिरे जिससे काफी कुछ नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ड्रोन ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को कैसे चकमा दे दिया. हालांकि इस हमले के बाद इजराइल ने कहा है कि अब वह दोगुनी तेजी से हवाई हमले करेगा.
हवाई सुरक्षा को भेदने में कामयाब हूती
दरअसल, हमास के साथ सहानुभूति दिखाते हुए हूती विद्रोही लगातार इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलें दाग रहा है. इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने के बाद आतंकी समूह ने ड्रोन की क्षमता की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा में चल रहे युद्ध के जवाब में इजरायल के अंदर तक पहुंचना है.
इजरायल ने अबतक नहीं किया हूती पर हमला
वहीं, इजरायली सेना ने बताया कि ड्रोन हमले की यह घटना इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह मिलिशिया के कमांडर की हत्या के कुछ घंटों बाद हुई है. आपको बता दें कि इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह आतंकी समूह पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अबतक हूतियों पर हमला नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:-अब इच्छामृत्यू का सपना होगा पूरा! स्विट्जरलैंड ने बनाया सुसाइडल पॉड, बटन दबाते ही हो जाएगी मौत