World News: हसन नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह पूरी तरह बौखलाया हुआ है. माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह के आंतकी इजरायल से बदला लेने की कोशश में लगे हैं. जिसकी जितनी हैसियत है, वो उतनी ही ताकत से इजराइल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इजरायल भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली सैनिक पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं.
इजराइल ने फिर किया लेबनान पर हमला
दरअसल, इस बार इजराइल के पीएम नेतन्याहू सिर्फ नसरल्लाह की मौत पर रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी हालात में पीछे नहीं हटेंगे और हिजबुल्लाह पर इजराइल का हमला जारी रहेगा. इजराइल सेना ने रविवार को बताया कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों पर हमले किए हैं. वहीं लेबनान बॉर्डर पर इजराइल सेना के कई दर्जन टैंक और दूसरे मिलिट्री वाहन तैनात कर दिए गए हैं, जो ऑर्डर मिलते ही लेबनान की तरफ कूच करेंगे.
दर्जनों आतंकवादी ठिकानों पर हमला
सेना ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, “इजराइली रक्षा बलों ने पिछले कुछ घंटों में लेबनान के क्षेत्र में दर्जनों आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. इन में से कई हमले रिहायशी इमारतों पर किए गए हैं, जिसमें कई नागरिकों की मौत की भी खबर है. सेना ने दावा किया कि उसने हिजबुल्लाह के कई लांचिंग पैड्स को निशाना बनाया है, जहां से इजराइल पर हमले की तैयारी की जा रही थी.
लेबनान का भी होगा गाजा जैसा हश्र!
यही नहीं, अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इजराइल सेना लेबनान में गाजा की तरह ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू करने जा रही है. लेबनान बॉर्डर पर इजराइल सेना के कई दर्जन टैंक और दूसरे मिलिट्री वाहन तैनात कर दिए गए हैं, जो ऑर्डर मिलते ही लेबनान की तरफ कूच करेंगे. यानी कुल मिलाकर इजरायल ने जो हाल गाजा का किया था, अब वही हाल लेबनान का करेगा.
दो अमेरिकी अधिकारियों ने ABC न्यूज को बताया कि इजराइली रक्षा बलों ने लेबनान सीमा के पार हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए छोटे अभियान शुरू कर दिए हैं, या शुरू करने वाले हैं. अधिकारियों ने ABC को बताया की इजराइल लेबनान में पूर्ण रूप से जमीनी अभियान नहीं शुरू करने वाला है, उसकी ये कार्रवाई लगभग 60 हजार विस्थापित इजराइलियों को घर वापस लाने के मकसद से हो रही है.
हिजबुल्लाह ने फिर दागे रॉकेट
वहीं, पिछले 11 दिनों से भयंकर इजराइली हमले के बाद भी हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले करने बंद नहीं किए है, उसकी टॉप लीडरशिप खत्म होने के बाद भी आज फिर करीब 100 रॉकेट हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे. इस हमले से जाहिर होता है कि हिजबुल्लाह के शीर्ष नेतृत्व के खात्मे के बाद भी उसकी कई कमांड ऐसी है, जो जंग जारी रखने की सलाहियत रख रही है.