इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर किया हमला, अब तक इतने लोगों की हुई मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel strikes in Gaza: इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है. एक बार फिर इजरायली सेना ने गाजा में भीषण हवाई हमला किया है. इस बार गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला किया गया है. इस हमले में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई अन्‍य लोग घायल हैं.

इसकी जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल की ओर से किए गए हमलों के बाद अस्पताल में भयंकर आग लग गई. इससे पहले दक्षिणी गाजा पट्टी में हुए इजरायली हमलों में हमास के एक बड़े नेता सहित कम से कम 26 फलस्तीनी नागरिक मारे गए थे.

नासेर अस्पताल को बनाया गया निशाना

इजरायल ने ताजा हमला खान यूनिस शहर में नासेर अस्पताल पर किया. पिछले सप्ताह इजरायल की ओर से गाजा में दोबारा जंग शुरू किए जाने के बाद इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतकों और घायलों को लाया गया था. इजरायली सेना ने अस्पताल पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला वहां सक्रिय हमास के आतंकियों के खिलाफ किया गया है.

अब तक इतने लोगों की मौत

गाजा युद्ध में इजरायल आम नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी बताया है. उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी घनी आबादी वाले इलाकों में काम करते हैं, जिसके वजह से हमलों में आम लोगों की जान चली जाती है. इससे पहले, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायल-हमास युद्ध में 50 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग जख्‍मी हुए हैं. इनमें वो 673 मृतक भी शामिल हैं जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त होने के बाद इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं. मृतकों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की आयु एक वर्ष से कम थी.

क्यों छिड़ी जंग

हमास और इजरायल के बीच सात अक्टूबर 2023 को जंग छिड़ी थी. इस दिन हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों हमास और इजरायल के बीच सीजफायर समझौता हुआ था, जिसके तहत बंधक और फलीस्‍तीनी कैदी को मुक्‍त किया गया था. हालांकि अभी भी कुछ इजरायली बंधक हमास के कैद में हैं. बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल लगातार कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- Saurabh Rajput Case: सौरभ राजपूत की ये छोटी गलती बनी उसकी मौत का कारण, हत्याकांड को लेकर मां का चौंकाने वाला बयान

Latest News

चीन और अमेरिका के बीच छिड़ेगी जंग! ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच जिनपिंग का बड़ा बयान

China-India Relation: इन दिनों चीन और अमेरिका के बीच जबरदस्त जुबानी और व्यापारिक जंग चल रही है. ऐसे में...

More Articles Like This