इजरायल ने गाजा-पूर्वी लेबनान को बनाया निशाना, तो यमन पर कहर बनकर बरसा अमेरिका, ईद से पहले दिखा मौत का मंजर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel attacks Gaza: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर बमबारी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार के बमबारी को देखकर लग रहा है कि वो अब फिलिस्तीन पर कोई भी रहम खाने के मूड में नहीं है. दरअसल, इजरायल ने गाजा के साथ-साथ एक और देश को निशाना बनाया है, वहां भी मलबे का ढेर लग गया है. वहीं, अब अमेरिका ने भी एक मुस्लिम देश को तबाह करने की ठान ली है.

बता दें कि इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के साथ हुए सीजफायर तोड़ते हुए शनिवार शाम को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में विभिन्न स्थानों पर हवाई हमला किया. वहीं, पिछले दो हफ्ते से अमेरिका भी यमन पर कहर बनकर बरस रहा है. ऐसे में शनिवार को भी अमेरिकी सेना ने यमन में कई जगहों पर कई हमले किए, जिसमें यमन के खास शहर होदेइदाह का एयरपोर्ट भी शामिल है.

इजरायली हमले में मारे गए 700 लोग

दरअसल, पिछले एक हफ्ते में इजरायल गाजा में हमले करके करीब 700 जानें ले चुका है. वहीं, लेबनान में भी इजरायल ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है. बता दें कि इजरायली सेना ने वादी जिबकिन, वादी अल-शौमरियाह, श्रीफा, फ्रुन और घंडौरिया के शहरों के बीच की घाटी और डेर क़ानून अल-नहर और वादी सिन्या के शहरों के बाहरी इलाकों पर हवाई हमले किए. साथ ही इक्लिम अल-तुफ़ा में ऊंचाई वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया. इस दौरान लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमले में एक लोगों की जान चली गई, जबकि 17 अन्‍य लोग घायल हुए है.

अमेरिका ने यमन पर सैन्य कार्रवाई का दिया आदेश

वहीं, अमेरिका भी यमन में लगातार हमले कर रहा है. दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को यमन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया, जो कि गाजा के नरसंहार के खिलाफ यमनी हूतियों के रुख के जवाब में किया गया है. ऐसे में शनिवार की रात अमेरिका ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर होदेदाह के दक्षिण में होदेदाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीन अलग-अलग हवाई हमलों में निशाना बनाया, जबकि उत्तर-पूर्वी यमन में मंजर निदेशालय को पांच हवाई हमलों में निशाना बनाया गया.

इसे भी पढें:-सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, अपनी जेब से करेंगे भुगतान

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This