धमकी देना बंद करे हिजबुल्ला, वरना…, नसरुल्ला के बयान के बाद दुश्मनों पर बरसा इजरायल; विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel attacks Hezbollah:  हमास-इजरायल युद्ध पर अब विराम लगना अब असंभव सा लग रहा है. ईरान में हिजबुल्ला के कमांडर और हमास के चीफ इस्माइल हानिया के मौत के बाद ये जंग और भी तेज हो गई है. ऐसे में ही हिजबुल्लाह के खालिफ इजरायल भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है, तेरहान में इस्माइल हानिया को मारने के बाद अब उसका अगला टारगेट हिजबुल्लाह का खात्मा है.

इजरायल का दुश्मनों को चेतावनी

ऐसे में ही अपने दुश्मनों को चेतावनी देते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यदि इजरायल के ऊपर कोई हमला करता है, तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी. उन्‍होंने कहा कि हमला करना हो, चाहे हमले से खुद को बचाना हो हम हर तरह से तैयार है, किसी भी मामले में हम पीछे नहीं रहने वाले है.

नेतन्याहू का यह बयान उस वक्‍त सामने आया जब हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला ने कहा था कि इजरायल ने उसके टॉप मिलिट्री कमांडर फौद शुक्र को मार दिया है और अब वो इसका बदला लेगा.

धमकी देना बंद करें हिजबुल्ला, वरना….

नसरुल्ला के इस चेतावनी वाले बयान के बाद इजरायली विदेश मंत्री इजरायल कात्ज ने भी हिजबुल्ला को करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ये धमकियां देनी बंद कर दे, वरना उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हम उत्‍तर के लोगों के साथ खड़े है और सदैव ही उनकी सुरक्षा करते रहेंगे.

इसे भी पढें:-Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग का भारत पर असर, एअर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

More Articles Like This

Exit mobile version