Israel Attacks on Gaza: इजरायली सेना ने गुरुवार को एक बार फिर गाजा में विनाशकारी हमला किया है. इजरायल द्वारा रातभर किए गए इस हमले में 70 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में इजरायल का यह हमला बुधवार को रातभर से और बृहस्पतिवार को सुबह भी जारी है.
गाजा के चिकित्सकों के मुताबिक, इजरायल द्वारा गाजा के उत्तर और दक्षिण में किए गए इस ताजे हमले में बड़ी संख्या में फिलस्तीनी मारे गए हैं. उनका कहना है कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और रफा शहरों तथा उत्तरी शहर बेत लाहिया में स्थित मकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि उन्होंने अभी मौतों की कुल संख्या नहीं बताई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
इजरायल-हमास में टूटा संघर्ष विराम
बता दें कि इजरायल हमास में संघर्ष विराम करीब एक हफ्ते पहले ही टूट चुका है, जिसके बाद से इजरायली सेना लगातार गाजा पर भीषण हमले कर रही है. इससे पहले सोमवार को भी इजरायल ने गाजा में भीषण हमला किया था, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए थे.
इजरायली हमले का जवाब दे रहे यमन के हूती
दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास द्वारा इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किए जाने के वजह से उन्हों गाजा में हमले का आदेश दिया है. वहीं, इजरायल द्वारा किए जा रहे इस हमले का यमन के हूती भी जोरदार जवाब दे रहे है, उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई के रूप में प्रोजेक्टाइलों से हमले कर रहे हैं.
हाई अलर्ट पर इजरायल
ऐसे में गुरुवार को इजरायल हूतियों के हमलों को लेकर हाई अलर्ट पर है. ऐसे में पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमलों के सायरन बजाए जा रहे हैं और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. देश पर यमन हूतियों द्वारा हमले की जानकारी इजरायली सेना ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से दी है.
इसे भी पढें:-‘सबसे घटिया देशों में से एक, सौदा करना मुश्किल…’, कनाडा पर टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान