रमजान शुरू होते ही इजरायल ने गाजा को दिया बड़ा झटका, खाने-पीने की आपूर्ति पर लगाई रोक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Block humanitarian aid to Gaza: इजरायल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं की आपूर्ति पर रोक लगाने का ऐलान किया है. इस संबंध में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बंधक समझौते के पहले चरण की समाप्ति और वार्ता जारी रखने के लिए विटकॉफ प्रस्ताव (जिस पर इजरायल सहमत था) को स्वीकार करने से हमास ने इंकार कर दिया है, जिसके बाद नेतन्याहू ने फैसला किया कि रविवार सुबह से ही गाजा पट्टी में सभी सामानों और आपूर्ति का प्रवेश बंद हो जाएगा.

स्टीव विटकॉफ की ओर से आया यह प्रस्‍ताव

हालांकि इससे पहले इजरायल ने कहा था कि वह संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान और पासओवर (यहूदी त्योहार) को 20 अप्रैल तक बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है. इजरायल के मुताबिक, यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन के मध्यपूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है, जिसके तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा कर देगा और बाकी के बंधको को स्थायी युद्धविराम पर समझौता होने के बाद रिहा करेगा.

हमास अधिकारी ने बताया स्थिरता प्राप्त करने का तरीका

हालांकि हमास के एक अधिकारी महमूद मर्दावी ने कहा कि स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका युद्ध विराम प्रक्रिया के दूसरे चरण को पूरा करना है, जिसमें इजरायल को गाजा से स्थायी रूप से हटना है और शत्रुता समाप्त करनी है. महमूद मर्दावी के मुताबिक, क्षेत्र में स्थिरता प्राप्त करने और कैदियों की वापसी सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका दूसरे चरण से शुरू करके समझौते को पूरी तरह से लागू करना है.

दूसरे चरण पर बातचीत बाकी

बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध विराम का पहला चरण, 1 मार्च को समाप्त हो गया. हालांकि दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों के बीच अभी बातचीत होनी बाकी है, जिसमें इजरायल का गाजा से पूरी तरह से हटना, स्थायी युद्ध विराम लागू होना और हमास को शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है.

इसे भी पढें:-WTO नियमों के अनुरूप भारत के शुल्क, सरकार अमेरिका को दे इसकी जानकारी: GTRI

Latest News

इस्राइल: हाइफा में चाकू से हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, हमलावर ढेर

इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति...

More Articles Like This