Israel Bus Blast: इन समय इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम समझौते के तहत कैदियों और बंधकों की अदला बदली की जा रही है, इसी बीच इजरायल में बड़ा धमका हुआ है. दरअसल इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में धमाकें हुए है, जिससे पूरा इजरायल दहल गया है. बसों में हुए लगातार विस्फोट के बाद इजरायल में अगले आदेश तक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई. साथ ही PM नेतन्याहू भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने एक बैठक भी बुलाई.
बता दें कि ये हमले तेल अवीव हुआ है, शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन बसों में धमाके हुए.जबकि 2 बसों में विस्फोट भी मिले. गनीमत ये रही कि इन धमाकों के किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इस हमले को लेकर पुलिस का कहना है कि शायद ये कोई अंतकी हमला हो सकता है.
Israeli police report a series of explosions on buses in a suspected militant attack, authorities say no one was harmed, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
बसों में धमाकों से दहला इजरायल
तेल अवीव के बाट याम में बसों में ब्लास्ट उस वक्त हुए जब वो पार्किंग में थीं. इन ब्लास्ट से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस व्लास्ट के बाद इजरायली सेना ने तुरंत विस्फोट की जांच शुरू कर दी और संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया.
इजरायली पुलिस के मुताबिक, बैट याम में विभिन्न जगहों पर कई बसों में विस्फोट होने की कई रिपोर्टें मिली है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा, पुलिस की बम निरोधक इकाइयां संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच कर रही हैं.
अगले आदेश तक परिवहन सेवाएं निलंबित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि पांचों बम एक जैसे और टाइमर से लैस थे. वहीं, इन धमाकों के बाद परिवहन मंत्री ने देश में परिवहन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी. साथ ही सभी ट्रेन और बसों की सेवाएं भी रोक दी गई है, जिससे उनकी गहनता से जांच की जा सके.
इसे भी पढें:-Indias Got Latent: Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन