इजरायल ने सीरिया में किए 100 से ज्यादा हवाई हमले, जानें क्या है नेतन्याहू का प्लान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel New Operation in Syria: सीरिया में असद सरकार के गिरने के महज 6 घंटें के बाद ही इजरायल ने गोलान हाइट्स के पास सीरियाई इलाकों में अपनी सेना तैनात कर दी है. इस तैनाती को इजरायल ने अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है. वर्तमान में इजरायल के इस नए ऑपरेशन का पूरा फोकस सीरिया के 3 इलाकों में ज्यादा है, इन इलाको में कुनेइत्रा, नवा और दारा शामिल है.  इजरायली सेना ने सीरिया में करीब 100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं. साथ ही वह लगातार अपने हमलों का दायरा बढ़ाते जा रहा है.

इजराइल ने गोलन हाइट्स से निकलकर डिमिलिटराइज्ड जोन में हमले कर रहा है. अब इजराइल सीरिया के 14 किलो‍मीटर अंदर तक के इलाको में अपना कब्‍जा कर लिया है. हालांकि इस कब्‍जे को इजरायली अधिकारियों ने अस्‍थाई बताया है.

दारा पर सबसे अधिक फोकस

इजरायल लगातार दारा में एयर स्‍ट्रइाक के दौरान गोला-बारूद और हथियारों के डिपो को टारगेट कर रहा है. इजराइल को लगता है इसी इलाके से वेस्ट बैंक को भी मदद दी जाती रही है और साउथ लेबनान में भी हथियारों की सप्लाई यहीं से की जाती है. बता दें दारा से ही 2011 में असद विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे.

इन वजह से शुरू किया ऑपरेशन न्‍यू ईस्‍ट

दारा वेस्ट बैंक से करीब 150 किलामीटर दूर है, लेकिन इस इलाके में ना तो इजरायल सर्विलेंस कर पता था और नहीं कोई करवाई कर पता था. इजरायल का उद्देश्‍य ईरान समर्थित समूहों की सैन्य क्षमता को कमजोर करना और क्षेत्र में अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. इसी उद्देश्‍य को आगे बढ़ते हुए इजरायल ने अपना नया ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन का नाम न्यू ईस्ट है. हालांकि कि कुछ लोगों का कहना है कि इजरायल पहले से ही इस उम्मीद में था की जब विद्रोही गुटों का सीरिया पर कब्जा हो, तब ही वो अपना ऑपरेशन शुरू करे, ताकि उसको जवाब देने के लिए इन क्षेत्रों में कोई सेना न हो.

ये भी पढ़ें :- इतिहास का सबसे गर्म साल बनने जा रहा 2024, यूरोपीय एजेंसी का दावा- पहली बार इस स्तर पर पहुंचेगा वैश्विक तापमान

 

More Articles Like This

Exit mobile version