Syria: सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद फैली आराजकता का इजरायल फायदा उठा रहा है. असद की सेना मैदान से जा चुकी है. इस वक्त सीरिया की सुरक्षा के लिए सरकार या सेना मौजूद नहीं है. वहीं अब विद्रोहियों के कब्जे के बाद से ही इजरायल ने गोलान हाइट्स से लगे सीरियाई इलाके में अपना कब्जा बढ़ा रहा है.
पिछले 48 घंटों के अंदर इजरायल ने सीरिया पर करीब 300 हवाई हमले किए हैं. इन एयर स्ट्राइक से सीरिया का एयर फोर्स और एयर डिफेंस नेटवर्क पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. लगभग सभी विमान, हेलीकॉप्टर और एयर डिफेंस सिस्टम इन हमलों में नष्ट हो गया हैं.
इस वजह से हमला कर रहा इजरायल
जानकारी के अनुसार, सोमवार को इजरायल ने सीरिया के उन हथियारों पर हमला किया, जिनके बारे में उसे डर है कि बशर अल-असद शासन के गिरने के बाद वह चरमपंथी संगठन के हाथों लग सकते हैं. दो सीरियाई सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली जेट्स ने कम से कम तीन प्रमुख सीरियाई सेना के हवाई ठिकानों पर बमबारी की, जिनमें दर्जनों हेलीकॉप्टर और जेट विमान थे. असद सरकार के पतन के बाद हवाई ठिकानों पर ये सबसे बड़े हमलें हैं.
अमेरिका और तुर्की भी कर रहे सीरिया में हमले
केवल इजरायल ही नहीं अमेरिका और तुर्की ने सीरिया पर हमले किए हैं. ये दोनों देश भी अपने-अपने हितों को बचाने के लिए एयर स्ट्राइक की हैं. अमेरिका के विदेश विभाग ने सोमवार को बताया कि उसने आईएसआईएस के लगभग 75 ठिकानों पर हमले किए हैं. वहीं तुर्की ने भी कुर्द फोर्स के ठिकानों को हमला किया है.
ये भी पढ़ें :– दोपहिया वाहनों की मांग के कारण नवंबर में 11.21 प्रतिशत बढ़ी ऑटो खुदरा बिक्री: एफएडीए