Israel: इजराइली दूतावास के बाहर शूटर ने की ताबडतोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Embassy: म्यूनिख शहर में इजरायली दूतावास के बाहर एक शूटर ने ताबडतोड़ फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें स्‍पष्‍ट रूप से एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं, कई गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही है.

वहीं, इस घटना के बाद दर्जनों पुलिस अधिकारी इजरायली दूतावास पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर गोली चलाई,जो घायल हो गया है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

कोई कर्मचारी नहीं हुआ घायल

हालांकि विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने बताया कि फायरिंग के दौरान वाणिज्य दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने हमलावर को पकड़ लिया है, और वो स्थिति को संभाल रहे हैं.

वाणिज्य दूतावास किया गया बंद

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे 52 साल पहले भी म्यूनिख में ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें  इजरायली ओलंपिक खिलाड़ियों की फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. यही वजह है कि इजरायली दूतावास के बाहर हुई इस घटना के बाद वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया गया. वहीं, म्यूनिख पुलिस के मुताबिक, इस ऑपरेशन के संबंध में किसी अन्य संदिग्ध के होने के कोई संकेत नहीं हैं.

इसे भी पढें:- PM Modi Singapore: पीएम मोदी ने लॉरेंस वॉन्ग के साथ किया सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा, हुआ यह समझौता

More Articles Like This

Exit mobile version