Israel-Gaza War: इजराइल ने गाजा में एक और स्कूल को बनाया निशाना, एयर स्ट्राइक में 34 लोगों की मौत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Gaza War: इजराइल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल ने बुधवार को एक बार फिर यूएन के उस स्कूल पर एयर स्ट्राइक की जहां पर विस्थापित लोग ठहरे हुए थे. इजराइल के इस हवाई हमले में 34 लोगों की मौत हुई, जिसमें 19 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे. इस हमले में 18 लोग घायल हुए हैं.

गाजा में इजराइल के हमलों से वहां के लोगों में डर और दशहत का माहौल बढ़ता जा रहा है. जिन स्कूलों को विस्थापित लोग सुरक्षित समझकर ठहरे हुए थे. अब वहां भी हमला हो रहा है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि गाजा में यूएन के उस स्कूल को निशाना बनाया गया हो जहां विस्थापित लोग ठहरे हुए थे. इससे पहले भी इजराइल विस्थापित लोगों पर हमले कर चुका है.

इजराइल सेना ने क्या कहा?

इस हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा, वह नुसीरात शरणार्थी शिविर में मौजूद स्कूल के अंदर से हमले की योजना बना रहे हमास के आतंकवादियों को निशाना बना रही थी और हमास के आतंकवादियों को ढेर करने के लिए इजराइल ने यह हमला किया. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जानकारी दी कि, इस हमले में फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) के छह कर्मचारियों की मौत हुई.

90% स्कूल क्षतिग्रस्त

यूनिसेफ, एजुकेशन क्लस्टर ने जुलाई में एक सर्वे किया था, जिसके मुताबिक, गाजा में लगातार हुए हमलों में गाजा के 90% से अधिक स्कूलों की बिल्डिंग गंभीर रूप से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और जिन स्कूलों में विस्थापित लोग ठहरे हुए हैं उनमें आधे से ज्यादा स्कूलों में हमले हुए हैं. इन हमलों में हजारों विस्थापित लोगों की मौत हुई है.

Latest News

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने अष्ट शहीद इंटर कॉलेज परिसर के दक्षिणी द्वार का किया शिलान्यास

Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी...

More Articles Like This

Exit mobile version