Israel Gaza War: इजराइली सेना ने स्कूल को बनाया निशाना, हवाई हमले में 16 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Gaza War: गाजा के अल नुसीरत में इजराइली सेना ने जबरदस्‍त हवाई हमला कर दिया. इजराइली सेना ने एक स्‍कूल को निशाना बनाया जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि इजराइल ने दलील दी है कि उन्‍होंने आतंकियों को टारगेट किया है. जबकि उस स्‍कूल में अधिकतर महिलाएं और बच्‍चे शरण लिए हुए थे. हमले से स्‍कूल पूरी तरह से मलबे में बदल गया है. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे है. वहां मौजूद गाड़ियों के परखच्‍चे उड़ गए है.

इजराइल हमले के बाद फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसायटी ने वीडियो जारी किया है, जिसमें सभी जख्‍मी को अस्‍पताल में भर्ती कराते देखा जा सकता है. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह स्कूल लोगों के लिए सुरक्षित माना जा रहा था. यहां हमला नहीं होना चाहिए था. हमने बच्चों के लाश देखे हैं, जो वहां खेल रहे थे. वहीं, इजरायल ने एक बयान जारी कर कहा कि है उन्‍होंने आतंकवादियों को निशाना बनाया.

समझौता प्रस्ताव मानने के बाद भी हमला

बता दें कि बीते दिनों ऐसी अटकलें थीं कि हमास और इजराइल के बीच जंग खत्म हो जाएगा. क्‍योंकि हमास ने गाजा युद्ध को खत्‍म करने के मकदस से अमेरिकी समझौते को स्‍वीकार कर लिया था. साथ ही बंधकों को आजाद करने की बातचीत भी शुरू की थी. लेकिन इसी बीच अब इजरायली हमले से अब सीजफायर की आशंका फिर से बढ़ गई है.

लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन

इजरायली हमलों के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जॉर्डन की राजधानी अम्मान और ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अम्मान में हजारों लोगों ने अपनी सरकार से इजराइल के साथ समझौते को अस्‍वीकार करने की मांग की है. बता दें कि इजराइल और हमास के बीच संघर्ष को 9 महीने पूरे हो चुके हैं,  लेकिन सुरते हाल जस की तस है.

ये भी पढ़ें :- Ukraine-UK: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का यूक्रेन दौरा, जेलेंस्की से मुलाकात कर और अधिक समर्थन का किया वादा

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version