गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों ने फिर शुरू की बमबारी, 10 लोगों की मौत, लोग पलायन को मजबूर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Gaza War: गाजा में इजरायली टैंकों और फाइटर जेटों ने एक बार फिर से बमबारी तेज कर दी है. गुरुवार से ही इजरायली टैंक एक बार फिर तेजी से उत्तरी गाजा की कालोनियों में घुसने लगे हैं. इजरायली सेना ने वहां के लोगों से जल्‍द निकासी का आदेश दिया है. ताजा इजरायली हमले में गाजा में 10 लोगों की जान चली गई है. इससे डर कर उत्तरी गाजा से फिर पलायन शुरू हो गया है. अब फिलिस्तीनियों को डर है कि वे दोबारा यहां वापस नहीं लौट पाएंगे.

इजरायली एयर स्‍ट्राइक में 10 की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा शहर में शाती शरणार्थी शिविर में विस्थापित परिवारों के एक स्कूल पर इजरायली एयर स्‍ट्राइक में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. हमले में कई अन्य घायल हो गए. वहीं इज़रायली सेना ने बताया कि इस हमले में परिसर के अंदर बने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया, जो पहले संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल के तौर पर काम करता था. इसने हमास पर सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लोगों की सुविधाओं का शोषण करने का आरोप लगाया, जिससे समूह इनकार करता है.

इजरायली टैंकों के घुसते ही मची भगदड़

आवासीय क्षेत्र में इजरायली टैंकों के घुसते ही भगदड़ मचनी शुरू हो गई. जैसे ही इज़रायली टैंक बेइत लाहिया में आगे बढ़ने लगे वैसे ही दर्जनों परिवार पलायन करने लगे. करीब एक महीने बाद उत्तरी गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों ने दोबारा हमला शुरू किया है.

ऐसे में फिलिस्तीनी जो भी सामान और भोजन ला सकते थे, उसके साथ गाजा शहर के स्कूलों और अन्य आश्रयों में पलायन के लिए पहुंचने लगे हैं. एक विस्थापित व्यक्ति ने बताया कि सिर के ऊपर ड्रोन को मंडराते हुए निकासी आदेशों का प्रसारण कर रहे थे, जो सोशल मीडिया आउटलेट्स और निवासियों के फोन पर भेजे गए ऑडियो और टेक्स्ट संदेशों पर भी प्रसारित किए गए.

ये भी पढ़ें :- Putin: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया ‘महान देश’, बोले- इसे वैश्विक महाशक्ति…

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version