Israel-Hamas Ceasefire: गाजा सीजफायर के अगले चरण को लेकर इजरायल और हमास के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है. इसकी जानकारी मिस्त्र की ओर से दी गई है. मिस्त्र ने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता गुरुवार को शुरू हो चुकी है. समझौते का पहला चरण शनिवार यानी कल समाप्त हो रहा है. इससे पहले हमास और इजरायल के बीच वार्ता आरंभ होने से समझौते पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है.
शुरू हुई वार्ता
मिस्र की सरकारी सूचना सेवा ने एक बयान में कहा कि इजरायल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने काहिरा में सीजफायर के दूसरे चरण पर गहन चर्चा आरंभ कर दी हैं. बयान में कहा गया है कि मध्यस्थ, गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा कर रहे हैं. दूसरे चरण की वार्ता का मकसद युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना है, जिसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी तथा क्षेत्र से सभी इजरायली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है. तीसरे चरण में बचे मृतक बंधकों के शव सौंपने पर वार्ता होगी.
इजरायल ने उठाया बड़ा कदम
इजरायल के मुताबिक, अब भी 59 बंधक हमास के कैद में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की उम्मीद है. वार्ता शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि उनका देश गाजा में स्थित रणनीतिक गलियारे से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा. इजरायल के इस फैसले से वार्ता में चुनौतियां पेश आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें :- ‘Make in India’ का बड़ा कमाल, भारत अब चीन और वियतनाम को भेज रहा Apple के पार्ट्स