युद्ध का होगा अंत! हमास ने 3 बंधको को छोड़ा, तो इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas ceasefire: इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीने से जारी जंग अब थमता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत हमास द्वारा इजरायल के 3 बंधकों को रिहा कर दिया गया है, जो अब इजरायल पहुंच गए है. हमास ने जिन बंधको को रिहा किया है, वो सभी महिलाएं हैं. हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बाद अब समझौते के तहत इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा कर दिया है.

ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे 

बता दें कि इजरायल ने जिन फिलिस्तीनी कैदियों को गिरफ्तार किया है उनमें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को देश की सुरक्षा से संबंधित अपराध, पत्थर फेंकने और हत्‍या जैसे अपराधों के आरोप में हिरास में लिया था.

कब रिहा होंगे अन्य कैदी?

जानकारों के मानें तो यदि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम जारी रहता है तो कैदियों की अदला-बदली का अगला चरण 25 जनवरी को होगा, जो कि पहले से ही तय है. इस दौरान हमास इजरायल की 4 महिला बंधकों को रिहा करेगा. बता दें कि हमास के हर एक बंधक को रिहा करने के बदले इजरायल 30-50 फ़िलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा.

क्या है समझौते की शर्तें?

कहा जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है.  हालांकि इस दौरान हमास ने शर्त रखी है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजरायली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं, वहीं, इसके बदले इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. जबकि इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा. इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे.

इसे भी पढें:-Donald Trump Oath Ceremony: शपथ लेने से पहले Donald Trump ने जमकर किया डांस, गांव के लोगों के साथ मनाया जश्न

 

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version