हमास-इजरायल के बीच थम जाएगा जंग? हमास ने सीजफायर और बंधकों को लेकर मसौदा समझौता किया स्वीकार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच एक साल से भी अधिक समय से जंग जारी है. इस बीच दोनों में जंग थमने की उम्‍मीद दिख रही है. दो अधिकारियों ने बताया है कि हमास ने गाजा सीजफायर और बंधकों को लेकर मसौदा समझौता स्वीकार कर लिया है. हालांकि इजरायल अभी भी इस समझौते पर विचार कर रहा है.

सोमवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. तीन अधिकारियों ने संघर्ष विराम वार्ता में प्रगति को स्वीकार करते हुए कहा था कि आगामी दिन 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिहाज से खास होंगे, जिसने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा है.

इन देशों का प्रयास

जानकारी दें कि अमेरिका, मिस्र और कतर ने हमास और इजरायल जंग को समाप्त करने बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता करने का प्रयास किया है. अभी भी गाजा के अंदर करीब 100 इजरायली बंधक हैं. इजरायली सेना का मानना ​​है कि उनमें से कम से कम एक तिहाई लोगों की जान जा चुकी है.

पेश किया गया था समझौते का मसौदा

वार्ता से अवगत एक शख्स ने बताया कि रातों रात सफलता मिली है. समझौते का एक प्रस्तावित मसौदा पेश किया गया है. संबंधित शख्‍स ने बताया कि इजरायल और हमास के वार्ताकार अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने-अपने नेताओं के पास भेजेंगे. शख्‍स ने यह भी कहा था कि खाड़ी देश कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए नए सिरे से दबाव बनाया है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ इजरायलियों पर दबाव डाल रहे हैं.

अभी लग सकता है वक्‍त

सीजफायर को लेकर मिस्र के एक अधिकारी ने बताया था कि प्रगति अच्‍छी हुई है, लेकिन इसमें कुछ और दिन लग सकता है. अधिकारी ने यह भी कहा था कि दोनों पक्षों का लक्ष्‍य अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने से पहले एक समझौते पर पहुंचना है.

ये भी पढ़ें :- चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, कई समझौता ज्ञापनों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर

 

Latest News

महा कुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम, महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस उन्नत तकनीक की सहायता से लाखों...

More Articles Like This